Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चुनावी पार्टियों में भगदड़ मची हुई है. चुनावों से पहले कुछ कांग्रेस विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनज़र गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना किया गया है.


संयम लोढ़ा के ट्वीट के बाद उठाया गया कदम


पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. मोढवाडिया और ठाकोर जहां सोमवार को दिल्ली पहुंचे, वहीं राठवा को मंगलवार तक उनके साथ शामिल होना है. यह कदम राजस्थान के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट (के बाद उठाया गया है.


Gujarat News: भावनगर में अपना अफेयर पकड़े जाने पर शख्स ने की पत्नी की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया


77 से 65 सीटों पर सिमटी कांग्रेस


2017 से 2022 तक, विपक्षी कांग्रेस गुजरात विधानसभा में 77 से कम होकर 65 सीटों पर सिमट गई है. हालांकि गुजरात कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कहा कि यह बैठक भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए पार्टी के कार्यक्रमों और आगामी गुजरात चुनावों के लिए उसकी रणनीति पर चर्चा करने के लिए है. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुजरात में होने वाली पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए जगदीश ठाकोर दिल्ली में सोनिया जी से मिले,


जीपीसीसी के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि मंगलवार को चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए एक और बैठक होगी. हालांकि पार्टी के सूत्रों के अनुसार, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फरवरी में देवभूमि द्वारका में तीन दिवसीय शिविर (शिविर) में भाग लिया था, “कई विधायक राहुल और सोनिया से व्यक्तिगत रूप से बात करना चाहते थे, लेकिन इस दौरान उन्हें संबोधित करना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलने का वादा किया था.


Gujarat Election 2022: कैसे आप को गुजरात में मजबूत कर सकते हैं संदीप पाठक? पंजाब की जीत में क्यों माने जा रहे हैं इतने अहम?