Gujarat Election 2022:  गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) के झटका देते हुए पिछले दिनों हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं इस झटके से उबरने के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के साथ कांग्रेस, पाटीदार समुदाय के बड़े नेता नरेश पटेल (Naresh Patel) को ‘हाथ’ का साथ देने के लिए राजी करती नजर आ रही है.


नरेश पटेल कांगेस के चुनाव अभियान का प्रमुख चेहरा हो सकते हैं


जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने नरेश पटेल को पार्टी के चुनाव अभियान का स्टार फेस बनाने के लिए भी अपनी सहमति दे दी है. गौरतलब है कि नरेश पटेल राज्य के सबसे प्रभावशाली लेवा पटेल समुदाय के बड़े नेता है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने के बाद पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. वहीं हार्दिक पटेल के जाने के बाद नरेश पटेल का कांग्रेस में शामिल होना एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.


कांग्रेस प्रभारी ने अन्य नेताओं के साथ नरेश पटेल से की थी मुलाकात


बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने राजकोट में पार्टी नेताओं के साथ गरुवार को नरेश पटेल से चर्चा भी की थी और उन्हें पार्टी ज्वाइन करने का प्रस्ताव भी दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटेल करीब-करीब कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वे किसी भी समय सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इसी के बाद नरेश पटेल का कांग्रेस ज्वाइन करने का एलान भी कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि कांग्रेस सौराष्ट्र बेल्ट में अपना मूल वोट बैंक हासिल करने के लिए बेताब है. वहीं जानकारों का मानना ​​है कि नरेश पटेल के आने से पार्टी हार्दिक पटेल के बाहर होने से हुए नुकसान की भरपाई कर सकती है और चुनावी लाभ हासिल कर सकती है.


कौन हैं नरेश पटेल?


बता दें कि नरेश पटेल 'लेवा' पाटीदार (पाटीदारों की एक उपजाति) और श्री खोदलधाम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष हैं.  गुजरात की 45 सीटों पर उनका सीधा नियंत्रण है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक नरेश पटेल के चेहरे से कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा होगा और हार्दिक पटेल के जाने के बाद पार्टी पूरी तरह डैमेज कंट्रोल कर लेगी. सूत्रों ने कहा कि वास्तव में पार्टी कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी.


ये भी पढ़ें


Gujarat News: जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस छोड़ने पर हार्दिक पटेल की आलोचना की, जानिए क्या कहा


Gujarat Government Job: गुजरात में निकले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम