Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दौरा खत्म, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे प्रचार की कमान, शुरू होगी 'परिवर्तन चाहिए यात्रा'
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीते कुछ दिनों तक गुजरात में थे. अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बुधवार को यहां पहुचेंगे.
![Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दौरा खत्म, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे प्रचार की कमान, शुरू होगी 'परिवर्तन चाहिए यात्रा' Gujarat election 2022 Deputy CM Manish Sisodia in Gujarat on 6-day tour parivartan chahiye yatra ann Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दौरा खत्म, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे प्रचार की कमान, शुरू होगी 'परिवर्तन चाहिए यात्रा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/13af4b4f573596e79fa8df2981a81dca1663735506364369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Politics: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुजरात में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. एक ओर जहां AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मंगलवार को गुजरात में थे तो अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बुधवार को यहां पहुचेंगे. वह उत्तर गुजरात में प्रचार कमान संभालेंगे.
डिप्टी सीएम यहां साबरमती आश्रम से 10:30 बजे 'परिवर्तन चाहिए यात्रा' शुरू करेंगे. 6 दिवसीय गुजरात दौरे पर आए सिसोदिया ने इस बाबत ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा- 'आज गुजरात आ रहा हूं. अगले 6 दिन में गुजरात के कई इलाकों से यात्रा निकालेंगे व लोगों से संवाद करेंगे.
सिसोदिया ने कहा - 'BJP के 27 साल के कुशासन ने गुजरात को न स्कूल दिए, न अस्पताल, न रोजगार. अब जनता के लिए एक बेहतर कल की उम्मीद अरविंद हैं. गुजरात को अब बस परिवर्तन चाहिए.'
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, कहा- चुनाव जीते तो गुजरात और हिमाचल में लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना
OPS पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ये एलान
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक टाउनहॉल में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा था कि हमें फिर से देश में ऐसा माहौल तैयार करना है कि हमारे बच्चे विदेश ना जाकर यहीं भारत में पढ़ें और दूसरे देशों के बच्चे भी पढ़ने के लिए भारत आएं.
उन्होंने कहा था कि गुजरात के सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि Old Pension Scheme लागू की जाए. सीएम भगवंत मान ने पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की तैयारी के ऑर्डर दे दिए हैं. हम गुजरात में भी सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे.
दिल्ली के सीएम ने कहा था- मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात करता हूं तो ये नेता मुझे गालियां देने लगते हैं. ये दूसरी पार्टियों के नेता आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं ताकि उनका वोट-बैंक बना रहे. मैं आपके बच्चों का भविष्य और एक समृद्ध भारत बनाना चाहता हूं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)