Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक मणिलाल वाघेला अपने कई समर्थकों के साथ रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बनासकांठा जिले के वडगाम शहर में ‘विजय विश्वास सम्मेलन’ में पार्टी के स्कार्फ के साथ वाघेला का स्वागत किया.


वाघेला ने वडगाम सीट से 2012 का चुनाव जीता था


वाघेला ने कांग्रेस के टिकट से वडगाम सीट से 2012 का चुनाव जीता था, लेकिन उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला. पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार और दलित नेता जिग्नेश मेवानी का समर्थन करने का फैसला किया था, जिन्होंने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया था. लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे वाघेला ने पिछले साल नवंबर में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी द्वारा मेवानी के लिए उन्हें नजरअंदाज करने पर नाखुशी जतायी थी. उन्होंने मेवानी के ‘‘भड़काऊ भाषणों’’ और दलित पहचान की राजनीति करने पर आपत्ति जतायी थी.


Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष सीआर पाटिल ने चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की


वाघेला ने कांग्रेस को ‘दिशाविहीन पार्टी’’ बताया


उल्लेखनीय है कि मेवानी को कुछ दिनों पहले असम पुलिस ने एक ट्वीट को लेकर बनासकांठा के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया था. वह अभी असम पुलिस की हिरासत में हैं. पूर्वोत्तर राज्य में एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. बीजेपी में शामिल होने के तुरंत बाद वाघेला ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उसे ‘‘दिशाविहीन पार्टी’’ बताया, जहां कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनने के लिये नहीं है.


वाघेला ने कहा कि वह वडगाम सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे, जो कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इलाके के लोगों से संपर्क किया और विभिन्न गांवों का दौरा करने और सरपंचों तथा अन्य से मुलाकात करने के बाद बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह सीट बीजेपी जीते, चाहे किसी को भी इस सीट से टिकट दिया जाए.’’


Gujarat Election 2022: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर को बताया प्रमाणित ब्रांड