Gujarat Election 2022: हार्दिक पटेल की कांग्रेस से नाराजगी का AAP ने उठाया फायदा, पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता
Gujarat Election 2022: विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें पार्टी में शामिल होना चाहिए.
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की पार्टी से नाराजगी को लेकर अब आम आदमी पार्टी इसका फायदा उठा रही है. विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें पार्टी में शामिल होना चाहिए. आपको बता दें कि आप का ये पैगाम हार्दिक पटेल की पार्टी से नाराजगी जताने के बाद आया है.
'अपना समय बर्बाद करने के बजाय उन्हें यहां योगदान देना चाहिए'
आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें आप जैसी विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए. कांग्रेस से शिकायत और अपना समय बर्बाद करने के बजाय उन्हें यहां योगदान देना चाहिए. कांग्रेस जैसी पार्टी में उनके जैसे डेडिकेटेड लोगों के लिए जगह नहीं होगी. हालांकि हार्दिक पटेल इस पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?
हार्दिक पटेल दे चुके हैं स्पष्टीकरण
हार्दिक पटेल ने कहा कि ऐसी अफवाह है कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं, मुझे नहीं पता कि इसे कौन फैला रहा है. उन्होंने कहा, "मैंने अब तक कांग्रेस को अपना 100 प्रतिशत दिया है और आने वाले दिनों में भी दूंगा. हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे. पार्टी के भीतर छोटे-छोटे झगड़े और दोषारोपण तो होते रहते हैं, लेकिन हमें इसे बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा, गुजरात एक बेहतर जगह है. उन्होंने कहा, "अगर सच बोलना अपराध है, तो मुझे दोषी मानिए. गुजरात के लोगों को हमसे उम्मीदें हैं, हमें उनके सामने खड़ा होना होगा.
Gujarat News: DRI ने एयरपोर्ट पर 42 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे से आई एक महिला को पकड़ा