Gujarat Election 2022: गुजरात आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि पाटीदार नेता और खोडलधाम ट्रस्ट के संस्थापक नरेश पटेल आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में उनका साथ देंगे और उनका नेतृत्व करेंगे. गोपाल इटालिया बुधवार को नई दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ की घटना की निंदा करने के लिए अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.


'कांग्रेस एक डूबता जहाज है'


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो इटालिया ने कहा, “कांग्रेस एक डूबता जहाज है और पूरे भारत में, यह पार्टी चुनावों के बाद पूरी तरह से पतन की ओर बढ़ रही है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि नरेश पटेल के लिए इस डूबते जहाज में शामिल होना उचित होगा. हमने पटेल को अपना प्रस्ताव दिया है और उनसे कहा है कि उनका काम और विचारधारा आप के साथ तालमेल बिठा रही है और हम दिल्ली और पंजाब में वही काम कर रहे हैं.


Gujarat HC: एक याचिका को लेकर पुलिसकर्मियों पर भड़का हाईकोर्ट, कहा- 'व्यक्तिगत विचार और विश्वास जो भी हो, वे घर पर रख कर आएं'


'हम चाहते हैं कि वह हमारा नेतृत्व करे'


उन्होंने आगे कहा कि हमने नरेश पटेल  के गुजरात में आप में शामिल होने और उसका नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त की है, अंतिम निर्णय उनका होगा लेकिन हम चाहते हैं कि वह हमारा नेतृत्व करे. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पटेल को अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी, तो इटालिया ने कहा कियह प्रफुल्लित करने वाला है कि कांग्रेस को लगता है कि वह पिछले 30 वर्षों से गुजरात में विपक्ष में रहने के बाद एक मुख्यमंत्री का चेहरा पेश कर सकती है.


हमने देखा है कि राज्य भर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को कैसे ध्वस्त कर दिया गया था. हमारा स्पष्ट रुख है कि हम केवल उन्हीं को चाहते हैं जो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की भ्रष्ट साझेदारी के खिलाफ लड़ रहे हैं.


Gujarat News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी ने नेता पर लगाए घरेलू हिंसा और जान से मार देने की धमकी के आरोप