Gujarat Congress News: गुजरात कांग्रेस ने मतभेदों को सुलझाने के लिए अपने कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को बातचीत का आमंत्रण दिया है. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के प्रमुख जगदीश ठाकोर ने बुधवार को यह जानकारी दी. पटेल ने हाल ही में सार्वजनिक तौर पर पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सराहना की थी.
पटेल कांग्रेस के राज्य नेतृत्व से नाराज हैं और गुजरात में पार्टी की कार्यप्रणाली पर सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी व्यक्त करते रहे हैं. गुजरात में साल अंत तक विधानसभा चुनाव होना है.
ठाकोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हार्दिक पटेल ने कल ट्वीट किया. मुझे उनके ट्वीट के बारे में जैसे ही पता चला, मैंने उन्हें तुरंत फोन किया और कहा कि आइए, बैठें, और आपकी जो भी शिकायतें हैं, उस पर बात करें.’’ गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भी उन्हें पार्टी के खिलाफ उनका बयान मिला, उन्होंने फोन पर उनसे मिलने और मामले पर चर्चा करने के लिए कहा. ठाकोर ने कहा कि पटेल ने अपनी पिछली व्यस्तताओं से मुक्त होते ही उनसे मिलने का आश्वासन दिया है.
ठाकोर ने की हार्दिक की तारीफ
ठाकोर ने कहा कि मतभेदों को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत है और उन्हें तथा पार्टी आलाकमान इस पर विश्वास है. पटेल एक प्रमुख पाटीदार नेता हैं, जिन्होंने अपने समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया था.
पटेल ने मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं इस समय कांग्रेस में हूं. मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता निकालेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं. कुछ और भी हैं, जो चाहते हैं कि हार्दिक कांग्रेस छोड़ दें. वे मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं.’’ हालांकि हार्दिक ने यह साफ कर दिया था कि उन्हें पार्टी सांसद राहुल गांधी से कोई शिकायत नहीं है और उनकी शिकायत केवल राज्य नेतृत्व से है.
यह भी पढ़ें:
Hardik Patel News: कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद अदालत से लगा झटका