Gujarat Election 2022: दंगा और आगजनी मामले में सजा पर रोक लगने के बाद कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत
Gujarat Election 2022: कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं बल्कि ताकत के साथ गुजरात के लोगों की सेवा करना भी है.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में अब हर चुनावी पार्टी इस दंगल में खरा उतरना चाहती है. इसी के मद्देनज़र गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं बल्कि ताकत के साथ गुजरात के लोगों की सेवा करना भी है. तीन साल पहले झूठे मामले में मुझे दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है. मैं दिल से न्यायपालिका को धन्यवाद देता हूं,
सुप्रीम कोर्ट ने पटेल की सजा पर रोक लगाईं
पटेल ने ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग करते हुए 2015 में गुजरात में पाटीदार समुदाय के अभियान का नेतृत्व किया था. सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने दंगा और आगजनी मामले में पटेल की सजा पर रोक लगा दी और कहा, “तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, हमारा विचार है कि हाईकोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने के लिए यह उपयुक्त मामला है. बेंच ने कहा कि सजा पर तब तक रोक लगाई जाती है जब तक कि तदनुसार अपीलों पर निर्णय नहीं हो जाता.
Gujarat Election से पहले हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा पर लगाई रोक
सिर्फ़ चुनाव लड़ना ही मेरा मक़सद नही है बल्कि गुजरात के लोगों की सेवा मज़बूती से कर पाऊँ यही मेरा उद्देश हैं। आज से तीन साल पहलें एक झूठे मुक़दमे में मुझे दो साल की सजा सुनाई थी लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा पर रोक लगाई है, मैं न्यायपालिका का ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) April 12, 2022
पटेल ने ट्वीट किया
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ़ चुनाव लड़ना ही मेरा मक़सद नही है बल्कि गुजरात के लोगों की सेवा मज़बूती से कर पाऊँ यही मेरा उद्देश्य है. आज से तीन साल पहलें एक झूठे मुक़दमे में मुझे दो साल की सजा सुनाई थी लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा पर रोक लगाई है, मैं न्यायपालिका का ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ.
Gujarat News: इस महीने के आखिर तक PM मोदी दोबारा कर सकते हैं दो दिवसीय गुजरात दौरा