Gujarat Election 2022: क्या कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं लेउवा नेता नरेश पटेल? इस कांग्रेस नेता ने किया दावा
Gujarat Election: गुजरात की राजनीति में लेउवा पाटीदार नेता नरेश पटेल को लेकर सस्पेंस जारी है. ऐसे में गुजरात कांग्रेस ने दावा किया कि नरेश पटेल राजकोट स्थित ग्रैंड ओल्ड पार्टी में शामिल होंगे.
Gujarat Election 2022: पांच राज्यों में अपनी बड़ी हार के बाद अब कांग्रेस गुजरात की तरफ रुख कर रही है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में इस वक़्त हलचल भी मची हुई है. गुजरात की राजनीति में लेउवा पाटीदार नेता नरेश पटेल को लेकर सस्पेंस जारी है. ऐसे में गुजरात कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नरेश पटेल राजकोट स्थित ग्रैंड ओल्ड पार्टी में शामिल होंगे.
'राहुल गांधी से मिलने के बाद पार्टी में शामिल होने के लिए सहमत हुए'
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के उपाध्यक्ष डॉ हर्नांग वासवदा ने के मुताबिक नरेश परेल जयपुर में राहुल गांधी से मिलने के बाद हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. वह एक शादी में शामिल होने के लिए जयपुर गए थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी के साथ उनकी बैठक में मध्यस्थता की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह गुजरात में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, वासवदा ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है.
30 मार्च से पहले इस संबंध में लेना था निर्णय
राजकोट के पास कागवड़ में खोडलधाम मंदिर के निर्माण के पीछे मुख्य व्यक्ति पटेल ने सक्रिय राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है और उन्हें 30 मार्च से पहले इस संबंध में निर्णय लेना था. हालांकि, 28 मार्च को, वह फिर से मीडिया के सामने यह कहते हुए पेश हुए कि उनका संगठन (खोडलधाम ट्रस्ट) हर तालुकों और गांवों में समुदाय के सदस्यों के बीच यह पता लगाने के लिए विचार कर रहा है कि क्या उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए और यदि हां, तो उन्हें किस पार्टी में शामिल होना चाहिए.