Gujarat Exit Poll Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों पर पूरे देश की नजरें हैं. दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अलग-अलग आंकड़े सामने आए. जिन पार्टी को एक्जिट पोल में जीता हुआ दिखाया जा रहा है वह तो गदगद हुई जा रही है, वहीं जिस पार्टी को कम सीटों पर विजयी दिखाई जा रहा है वह एक्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज कर रही है.


एबीपी न्यूज़-सीवोटर के सर्वे में क्या है?


आम आदमी पार्टी का भी कुछ यही हाल है. दरअसल गुजरात में आम आदमी पार्टी को एक्जिट पोल के आंकड़ों में तीसरे नंबर की पार्टी दिखाया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर की तरफ से किए गए एग्जिट पोल में आप को गुजरात में 3 से 11 सीटों पर जीत मिल रही हैं. बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और अन्य के खाते में दो से छह सीटें जानें का अनुमान है.


100 से ज्यादा सीटें जीतेगी आप- इसुदान गढ़वी


आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि आकलन करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि  2013 में भी जब AAP दिल्ली में लड़ रही थी तब भी सब यही कह रहे थे कि यह अपनी ज़मानत भी बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी लेकिन हमने 28 सीटें जीतीं.


इसुदान गढ़वी ने कहा, "इसलिए मैं मान रहा हूं कि एक्जिट पोल से अधिक AAP का नतीजा आएगा और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सरकार नहीं बना रही है... हमारा आंकलन है कि हम 100 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे."


अलग-अलग एक्जिट पोल के नतीजे
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात में बीजेपी को 129 से 151 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती है.


‘न्यूज एक्स-जन की बात’ के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि गुजरात में बीजेपी को 117 से 140 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस के खाते में 34 से 51 सीट आ सकती हैं. आप को 6-13 सीट मिलने का अनुमान है.


‘रिपब्लिक टीवी-पीमार्क’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 148 सीट मिल सकती हैं, तो कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 2-10 सीट मिल सकती हैं. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इससे पहले एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान हुआ था. 


यह भी पढ़ें: ABP C-Voter Gujarat Exit Poll 2022 LIVE: गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार, पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है पार्टी