(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Manifesto 2022: गुजरात कांग्रेस चीफ का बड़ा एलान, कहा- किसानों का कर्ज करेंगे माफ, कच्ची नौकरियों को करेंगे पक्का
गुजरात में आज कांग्रेस घोषणापत्र जारी करेगी. उससे पहले जरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने घोषणा पत्र के बारे में बातचीत की है. यहां एक दिसंबर और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
Congress Manifesto 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इस बीच आज दोपहर कांग्रेस घोषणापत्र जारी करेगी. सीएम अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने घोषणा पत्र पर कहा "गुजरात में 12 लाख लोग कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. हम सबको नियमित करेंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. बिजली का बिल माफ करेंगे. बेरोजगारी भत्ता देंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज जारी होने वाले कांग्रेस घोषणापत्र के घोषणापत्र को लेकर ABP News से कहा,"जो कमिटमेंट करेंगे वो पूरा करेंगे.एक एक एक कमिटमेंट पूरा किया जाएगा. जो राजस्थान में हुआ, यहां भी होगा.
गुजरात में एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन
वहीं गुजरात में अगले महीने होने जा रहे गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का एलान किया है जिसके तहत शरद पवार की पार्टी गुजरात की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने शुक्रवार को यहां गठबंधन का एलान किया है. बता दें, राकांपा के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी.
गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव
गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है. गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.