Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी है. बीजेपी ने कई बड़े नेताओं के टिकट भी काट दिए हैं. इस विधानसभा की चर्चित सीटों में एक सीट वडगाम विधानसभा भी है. यह एक आरक्षित सीट है. इस सीट से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
इस विधानसभा सीट पर मतदान 5 दिसंबर को दूसरे चरण में होने वाला है. बीजेपी ने इस विधानसभा सीट से मणिभाई वाघेला को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिग्नेश मेवाणी इस सीट से मौजूदा विधायक भी है.
2017 में क्या था आंकड़ा
2017 के विधानसभा चुनाव में जिग्नेश मेवाणी ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार चक्रवर्ती को करीब 19 हजार वोटों से हराया था. इस आरक्षित सीट पर जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन भी दिया था. 2017 विधानसभा चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. जिग्नेश मेवाणी को इस चुनाव में कुल 95 हजार वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार चक्रवर्ती को 76 हजार वोटों के साथ ही संतोष करना पड़ा था.
2012 में किसे मिली थी जीत
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को कांग्रेस के उम्मीदवार मणिलाल वाघेला ने भारी अंतर से जीत लिया था. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार फकीर भाई वाघेला को मात्र 68 हजार वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार मणिलाल वाघेला को इस चुनाव में करीब 90 हजार वोट मिले थे. यह विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की पकड़ काफी मजबूत है. बीजेपी को साल 2007 और 1995 में जीत मिली थी.
गुजरात की है यह हॉट सीट
गुजरात की हॉट सीटों में एक वडगामम विधानसभा सीट बनासकांठा जिले के अंदर आता है. इस जिले के अंदर कुल 9 विधानसभा सीट आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस जिले की 9 में 5 सीटों कांग्रेस ने जीती थी. बीजेपी ने इस जिले की 3 सीटें जीती थी. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी को जीत मिली थी.
कब होंगे मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए 17 नवंबर तक नामांकन पर्चा भर सकते हैं