Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा शुक्रवार को गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं जहां संभवत: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वह पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.
'नड्डा पहले गांधी आश्रम जाएंगे'
बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने गुरूवार को बताया कि शुक्रवार सुबह अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचने के बाद, नड्डा पहले गांधी आश्रम जाएंगे. व्यास ने कहा, ‘‘गांधी आश्रम से नड्डा गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय ‘कमलम’ जाएंगे जहां वह पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. इसमें पार्टी के करीब 700 नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. उसके बाद, नड्डा राज्य भर से पहुंचे पार्टी के करीब 7,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय सम्मेलन केंद्र जाएंगे.
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे जे.पी नड्डा
वड़ोदरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नड्डा गांधीनगर में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं और राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक करेंगे. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहेंगे.
इस बीच, पाटीदार समुदाय के संगठन सरदारधाम ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का शुक्रवार सुबह वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्घाटन करेंगे, जिसका आयोजन सूरत में 29 अप्रैल और एक मई के बीच किया जाएगा.