Gujarat Election 2022: दिवंगत विधायक अनिल जोशियारा के बेटे थाम सकते हैं BJP का दामन, इस वजह से लगाया जा रहा कयास
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है. दिवंगत विधायक अनिल जोशियारा के बेटे कथित तौर पर केवल जोशियारा बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं. साथ ही चुनावी पार्टियां चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस, जमकर तैयारियों में लगी हुई है. अब खबरें आ रही हैं कि दिवंगत विधायक अनिल जोशियारा के बेटे केवल जोशियारा बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता अश्विन कोटवाल भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
केवल जोशीयारा बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
भिलोदा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल जोशीयारा के बेटे केवल जोशीयारा भी कथित तौर पर इस हफ्ते बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. डॉ. अनिल जोशीयारा कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमित थे और लंबे इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. डॉ अनिल जोशीयारा कांग्रेस पार्टी के नेता थे और भिलोदा में पिछले पांच बार से विधायक थे. डॉ. अनिल जोशियारा पूर्व में आरोग्य मंत्री भी रह चुके हैं.
’GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
अश्विन कोटवाल से कांग्रेस को मिल सकता है झटका
इसके साथ ही कांग्रेस को भी एक बड़ा झटका लगने वाला है. ख़बरें ये भी हैं कि आने वाले दिनों में खेड़ब्रह्मा के कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल भारतीय जनता पार्टी की बागडोर संभालेंगे, कोटवाल लंबे समय से कांग्रेस से खफा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोटवाल के आने से बीजेपी को फायदा होगा. इसी के चलते अश्विन कोटवाल ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात की है. उन्होंने मीडिया को यह भी संकेत दिया कि वह जल्द ही अपने फैसले की घोषणा करेंगे, ऐसे में कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान होने वाला है.
Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गुजरात का दौरा करेंगे, ये रहेगा शेड्यूल