Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं और कांग्रेस (Congress) पार्टी में इसको लेकर घमासान मचा हुआ है. पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी की बम्पर जीत के बाद कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा और साथ ही जी-23 ग्रुप के नेता पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं. इसी के साथ पार्टी के भीतर टूट की लगातार आशंका जताई जा रही है 


संयम लोढ़ा ने हाल ही में ट्वीट करके लिखा


कांग्रेस विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी कांग्रेस के दस विधायकों पर डोरे डाल रही है, स्वस्थ रहें , सतर्क रहें. इस ट्ववीट के जरिये संयम लोढ़ा ने बताया है कि पार्टी को सतर्क रहना चाहिए कि उसके आस-पास क्या हो रहा है. साथ ही लोढ़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है. 


#गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

भाजपा कांग्रेस के दस विधायको पर डोरे डाल रही है।

स्वस्थ रहें, सतर्क रहें।#GujaratElection2022 @RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia @INCGujarat


— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) March 18, 2022

" title="


Gujarat: गुजरात में गीता पाठ्यक्रम को लेकर मनीष सिसोदिया का नेताओं पर बड़ा तंज, कहा- 'उनके कर्म रावण की तरह हैं और वे गीता के बारे में बात करते हैं'





जी-23 ग्रुप नेताओं ने पार्टी पर डाला दबाव


ऐसे में कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं का लगातार पार्टी पर दबाव बना हुआ है. जी-23 ग्रुप के मुख्या सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कल शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर और उसकी रणनीति कैसे तैयार की जाए इस पर सुझाव दिए. पांचों राज्यों में एक बुरी हार  के बाद पार्टी पर  विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दबाव है और इसी के साथ इस समूह की सक्रियता बढ़ गई है.


जी-23 ग्रुप के प्रमुख सदस्य कपिल सिब्बल ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि अब गांधी परिवार को कांग्रेस की लीडरशिप छोड़ देनी चाहिए और किसी अन्य नेता को मौका देना चाहिए, इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सिब्बल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.


Gujarat Weather Update: गुजरात में भीषण गर्मी ने किया जीना मुहाल, जानें क्या है आज मौसम का हाल