Gujarat Election 2022: पांच राज्यों में अपनी दर्दनाक हार के बाद कांग्रेस ने अब गुजरात का रुख किया है. ऐसे में अब ख़बरें आ रही हैं कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कांग्रेस के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आ सकते हैं. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी अभियान के लिए काम करने के लिए राहुल गांधी से मिले हैं. साल 2021 में अलग होने के बाद प्रशांत किशोर अब पार्टी से जुड़ सकते हैं.


'अंतिम फैसला राहुल गांधी का होगा'


एनडीटीवी को रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर ने केवल गुजरात विधानसभा चुनाव में काम करने के लिए कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा है. लेकिन अभी तक पार्टी ने इस पेशकश पर कोई विचार नहीं किया है और न ही कोई फैसला लिया गया है. हालांकि कुछ कांग्रेस नेता उनके पार्टी में आने से खुश हैं तो प्रशांत किशोर के कुछ करीबी लोगों ने इसका खंडन भी किया है. अब इस को लेकर अंतिम फैसला राहुल गांधी का होगा.


Gujarat News: राजकोट में भड़के सांड ने दो बाइकों को टक्कर मारी, 65 साल के व्यक्ति की हुई मौत


कड़वाहट की यह थी वजह


साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बात का ज़िक्र किया था कि प्रशांत किशोर के पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने की वास्तविक संभावना थी, लेकिन यह साझेदारी कई कारणों से खत्म हो गई. बता दें कि दोनों के बीच कड़वाहट उस वक़्त आई जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर तीखे हमले किये थे और सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए "किसी भी व्यक्ति का दैवीय अधिकार" नहीं था, खासकर जब पार्टी पिछले 10 सालों में 90 प्रतिशत से अधिक वोटों से हार गई हो


Gujarat HC: गुजरात के स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस पेरेंट्स की मर्जी पर छोड़ दें: गुजरात HC