Gujarat Election 2022: पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात की तरफ रुख कर रही है और पार्टी में इस वक़्त गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोश भरा हुआ है. ऐसे में एक नाम इन दिनों आप में बड़ा उभरकर सामने आ रहा है जो है संदीप पाठक का. पंजाब चुनाव की शानदार जीत का क्रेडिट अगर संदीप पाठक को दिया जाए और उन्हें पार्टी का चाणक्य कहा जाए तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. गुजरात में आप के राजनीतिक मामलों के लिए संदीप पाठक को इन्चार्ज बनाया गया है.
पंजाब में क्या रणनीति अपनाई संदीप पाठक ने?
संदीप पाठक इस वक़्त पार्टी का सितारा माने जा रहे हैं. पंजाब चुनाव में अगर किसी ने सबसे अहम भूमिका निभाई है तो वो संदीप पाठक हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत में संदीप पाठक ने पर्दे के पीछे रहकर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें इंचार्ज बनाया गया है.
संदीप कई सालों से आप के चाणक्य बने हुए है और गुपचुप उनके लिए रणनीति बनाने का काम कर रहें हैं और पंजाब में भी उन्होंने पार्टी के लिए नायाब रणनीति बनाई जिसका विपक्षी दलों के पास कोई तोड़ नहीं था. उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर पार्टी के लिए काम किया और उन्होंने पंजाब में पूरा संगठन कैडर बनाया है. अरविन्द केजरीवाल ने भी उनकी सराहना की है. इसी के साथ उन्हें राजयसभा का उम्मीदवार भी बनाया गया है.
क्या बैकग्राउंड है संदीप पाठक का?
आपको बता दें मुंगेली के डॉ. संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर हैं. संदीप का पूरा परिवार अभी भी बटहा गांव में रहता है. पिता शिवकुमार खेती किसानी करते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान संदीप पाठक के पिता ने बताया कि संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ है. लोरमी के प्राइमरी स्कूल में संदीप पाठक की पढ़ाई हुई है. इसके बाद अपनी बुआ के घर बिलासपुर में छठी से आगे पढ़ाई की है. बिलासपुर के बाद फिर हैदराबाद गए. इसके बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद भारत लौटे. फिर दिल्ली आईआईटी में सिलेक्शन हुआ.