Gujarat Assembly Election 2022: अमित शाह (Amit Shah) ने अपनी रैली में जिस गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के खात्मे का कल जिक्र किया उसे गुजरात की राजनीति के धुरंधर रहे पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) ने उदार, पॉपुलर और गरीबों की मदद करने वाला कहा, साथ ही शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि डॉन का भी दिल नरम होता है. वहीं शंकर सिंह वाघेला  बताया कि बीजेपी अब्दुल लतीफ को जेल से छोड़ना चाहती थी, लेकिन हमारी ही सरकार ने उसका एनकाउंटर कराया था.


दरअसल, अब्दुल लतीफ के एनकाउंटर के समय दिलीप पारिख गुजरात के सीएम थे, जो शंकर सिंह वाघेला के कुर्सी छोड़ने के बाद उनके ही सहयोग से बने थे. इसीलिए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि उसका एनकाउंटर हमारी ही सरकार ने करवाया था.


रैली में अमित शाह ने कही थी ये बात
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे और कांग्रेस उनका समर्थन करती थी, लेकिन साल 2002 में 'सबक सिखाने' के बाद, अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में 'स्थायी शांति' कायम की.


गुजरात में फरवरी, 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. शाह ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खेड़ा जिले के महुधा में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में एक रैली की. उन्होंने आरोप लगाया, ''गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में (1995 से पहले), अक्सर साम्प्रदायिक दंगे होते थे.



ये भी पढ़ें: जबरन धर्म परिवर्तन पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई सख्ती, धर्मांतरण कानून को लेकर कही ये बात