Gujarat Election 2022: कांग्रेस के लिए आशा बनकर उभर रही है हार्दिक पटेल, अनंत पटेल और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी
Gujarat : एक नई युवा तिकड़ी कांग्रेस के लिए आशा के रूप में उभर रही है और इस तिकड़ी में ये तीन लोग शामिल हैं- वंसदा विधायक अनंत पटेल, वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में एक नई युवा तिकड़ी राज्य की कांग्रेस इकाई के लिए आशा के रूप में उभर रही है और इस तिकड़ी में ये तीन लोग शामिल हैं- वंसदा विधायक अनंत पटेल, वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल. अनंत और हार्दिक जहां कांग्रेस के सदस्य हैं, वहीं जिग्नेश मेवाणी एक निर्दलीय विधायक हैं जिन्होंने पार्टी को समर्थन दिया है.
'न तो हम और न ही कांग्रेस विकास के खिलाफ थी'
अनंत, हार्दिक और मेवाणी को पिछले हफ्ते गांधीनगर में एक मंच साझा करते हुए देखा गया था, जिसे गुजरात में प्रस्तावित पार -तापी-नर्मदा नदी-जोड़ने की परियोजना के खिलाफ 'आदिवासी सत्याग्रह' के रूप में देखा गया. पिछले बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अनंत पटेल ने कहा कि न तो वह और न ही कांग्रेस विकास के खिलाफ थी, लेकिन यह आदिवासी समुदायों की कीमत पर नहीं आ सकती थी.
Gujarat News: गुजरात में आसमान छू रही नींबू की कीमत, जानिए कितने रुपये तक पहुंचे दाम
कांग्रेस अब तक वलसाड, तापी और डांग जिलों में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. हमारे पास 14 और विरोध प्रदर्शनों की योजना है. हम अपना विरोध केवल तभी रोकेंगे जब हमें लिखित रूप में दिया जाएगा कि नदी जोड़ने की परियोजना को छोड़ दिया गया है. तापी में जिग्नेश मेवाणी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
हार्दिक पटेल ने कहा यह
हार्दिक पटेल ने कहा कि सबसे पहले, यह सरदार सरोवर बांध था, जहां बांध से कोई पानी आसपास के समुदायों को नहीं जाता है. फिर सरदार पटेल के नाम पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आई. सरदार पटेल इस बात से सबसे ज्यादा परेशान होंगे कि उनके नाम पर एक स्मारक के लिए इतने सारे आदिवासियों को विस्थापित किया गया. बता दें कि गुजरात में कांग्रेस 1995 से सत्ता से बाहर है. उसने 2017 में गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 77 पर जीत हासिल की थी.