Gujarat Election: हिमाचल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ गुजरात में शुक्रवार से गरजेंगे.मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.यहां उनकी 3 विधानसभाओं में रैली होगी.गौरतलब है कि पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की मांग चुनावी रैलियों में सबसे अधिक रहती है.


शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की गुजरात के मोरबी, भरूच और सूरत में रैली होगी.वो सबसे पहले मोरबी के वाकानेर से बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र भाई सोमानी के लिए वोट मांगेंगे.इसके बाद भरूच के झागड़िया सीट पर रितेश भाई वसावा के पक्ष में जनसभा करेंगे.वहीं उनकी तीसरी रैली सूरत के चौरासी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी संदीप भाई देसाई के पक्ष में होगी.


पिछले  चुनाव में सीएम योगी ने 35 विधानसभा सीटों पर की थी जनसभाएं
गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने 29 जिलों के 35 विधानसभा सीटों के लिए जनसभाओं को संबोधित किया था.जिन विधानसभा क्षेत्रों में उनकी सभाएं हुई थीं, उनमें से 20 पर बीजेपी को जीत मिली थी.


गुजरात में हैं 182 सीटें
गुजरात के चुनावी परिदृश्य की बात करें तो 182 विधानसभा क्षेत्र वाले गुजरात में पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला था.उस चुनाव में बीजेपी 99 और कांग्रेस को 77सीटें मिली थीं.एक सीट एनसीपी और 5 सीटें अन्य के खाते में आई थी. उल्लेखनीय है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. इस बार यहां दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को मतदान होगा.आठ दिसम्बर को हाल में संपन्न हिमाचल विधानसभा चुनावों के साथ ही नतीजे आएंगे.


46 स्टार कैंपेनर करेंगे चुनाव प्रचार
बता दें  बीजेपी गुजरात में आज से कारपेट बॉम्बिंग के तहत इलेक्शन कैंपेन की शुरूआत करने जा रही है. पार्टी ने इसके लिए अपने 46 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, परसोत्तम रुपाला, नरेंद्र तोमर, अनुराग ठाकुर, जनरल वी के सिंह, मनसुख मांडविया सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदू अधिकारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या सहित पार्टी के 46 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल हैं, जो आगामी दिनों में पार्टी के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे.


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, केंद्रीय मंत्री और कई मुख्यमंत्री झोंकेंगे ताकत, करेंगे इतनी रैलियां