Gujarat Election 2022: लेउवा नेता नरेश पटेल को लेकर आखिर कांग्रेस क्यों नहीं ले पा रही फैसला, हार्दिक पटेल ने भी जताई नाराजगी
Gujarat Election 2022: पाटीदार नेता और खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं काफी समय से हो रही है, पर अभी तक उन्होंने पार्टी ज्वॉइन नहीं की है.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं लेकिन इससे पहले चुनाव पार्टियों में दंगल मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर अब सवाल ये उठ रहा है कि कांग्रेस लेउवा नेता नरेश पटेल को लेकर क्यों फैसला नहीं ले पा रही है. पाटीदार नेता और खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं काफी समय से हो रही है, पर अभी तक उन्होंने पार्टी ज्वॉइन नहीं की है.
कांग्रेस को नरेश पटेल को लेकर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए
कांग्रेस नेताओं के लगाातार दल बदल की खबरें सामने आ रही हैं. इससे पार्टी कमजोर होती नजर आ रही है. हार्दिक पटेल ने भी अपना बागी रुख दिखा कर पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही हार्दिक, नरेश पटेल को लेकर फैसले में हो रही देरी को अपनी नाराजगी का आधार बना रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी में अपनी घटती अहमियत से वो नाराज हैं.
Gujarat News: DRI ने एयरपोर्ट पर 42 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे से आई एक महिला को पकड़ा
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस को नरेश पटेल को लेकर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए कि उनको क्या उचित स्थान देकर उनसे क्या काम लेना चाहती है. नरेश पटेल बहुत मजबूत पाटीदार नेता हैं और सौराष्ट्र की 35 से अधिक सीटों पर उनका प्रभाव है. नरेश लेउआ पटेल समुदाय से आते हैं, जिसकी आबादी अच्छी खासी है.
GPCC के उपाध्यक्ष ने कही थी ये बात
हाल ही में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के उपाध्यक्ष डॉ हर्नांग वासवदा ने कहा था कि नरेश परेल जयपुर में राहुल गांधी से मिलने के बाद हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. वह एक शादी में शामिल होने के लिए जयपुर गए थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी के साथ उनकी बैठक में मध्यस्थता की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह गुजरात में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, वासवदा ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है.
Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?