Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जायेंगे. पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव का रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा. चुनाव के नतीजों को लेकर एक भविष्यवाणी सामने आई है. गुजरात यूनिवर्सिटी में राजनीतिक पूर्वानुमान की पाठशाला चलती है. यहां के एक्सपर्ट्स मतदान के रोज ग्रहों की चाल देखकर चुनावी भविष्यवाणी करते हैं.


ग्रहों की चाल के आधार पर भविष्यवाणी
यहां के ज्योतिष ग्रहों की चाल के आधार पर राजनीतिक दलों को अनुमानित सीटें भी दे रहे हैं. खास बात यह है कि ज्योतिष की मेन फैकल्टी मौलिक भट्ट ने साल 2007 में इस क्षेत्र की व्यवहारिक जानकारी के लिए खुद निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. वे बताते हैं कि ऐसा उन्होंने सीखने की खातिर किया था. गुजरात यूनिवर्सिटी के VC हिमांशु पांड्या ने कहा, "90 फीसदी प्रिडिक्शन हमारे सही जा रहे थे. हम कैंडिडेट्स की कुंडली का भी विश्लेषण करते हैं."


कैसी है पहले चरण की भविष्यवाणी? 
गुजरात यूनिवर्सिटी की ज्योतिष फैकल्टी के शिक्षक मौलिक भट्ट पहले चरण में शामिल सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, एक दिसंबर को सूर्य और केतु साथ में हैं. रूलिंग कैंडिडेट्स और रूलिंग पार्टी को नुकसान होने के चांस हैं. अगर रूलिंग पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स बदल लिए तो उसे फायदा होगा, पुराने कैंडिडेट्स को नुकसान होने का अनुमान है. 'कैंडिडेंट्स जितने नए हों उतना फायदा होगा'. सौराष्ट्र इलाके में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा.


कैसी है दूसरे चरण की भविष्यवाणी? 
उन्होंने कहा, नॉर्थ गुजरात-गांधी नगर के ऊपर के इलाकों में चंद्र और केतु साथ है. इसलिए यहां ग्रहों के हिसाब से कैंडिडेट बदलने की जरूरत नहीं है. हां, पॉलिटिकली बदल सकते हैं पर ये जरूरी नहीं है. महिला और पिछड़े वोटरों का यहां प्रभाव अधिक है. महिला और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के जीतने का चांस अधिक होगा.


क्या वोटों का होगा बंटवारा?
ग्रहों का अध्ययन करके ज्योतिष बताते हैं कि इस बार वोटों का बंटवारा तय है. ये खासतौर पर सौराष्ट्र और नॉर्थ गुजरात में होगा. इससे रूलिंग पार्टी को बड़ा फायदा होगा.


क्या है सीटों का अनुमान?
गुजरात यूनिवर्सिटी की इस पाठशाला के दो ज्योतिषियों ने ग्रहों की चाल के आधार पर सीटों का अपना पूर्वानुमान बताया है. ज्योतिषी भाई लाल की भविष्यवाणी के अनुसार, 120 बीजेपी, 40 कांग्रेस, 05 सीटें आप को मिल सकती है. ज्योतिषी नम्रता के अनुसार, 120+ बीजेपी, 40+ कांग्रेस, 10+ आप को और शेष को अन्य सीटें मिल सकती है. फैकल्टी मौलिक भट्ट ने सिर्फ सिखने, ज्योतिष और राजनीतिक पूर्वानुमान का कनेक्शन समझने के लिए खुद चुनाव लड़ा था. उन्होंने साल 2017 का चुनाव निर्दलीय लड़ा था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी और नितिन पटेल ने क्यों किया चुनाव नहीं लड़ने का फैसला? बताई ये वजह