Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के कांकरेज विधानसभा (Kankrej Assembly Constituency) में राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरन राघव चड्ढा ने फिल्मी अंदाज में आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तारीफ की. उन्होंने फिल्म 'शोले' के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि शोले पिक्चर में एक डायलॉग था, सो जा बेटा सो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा. आज गुजरात से मिलों दूर, जब कोई भ्रष्टाचारी रोता है, तो उसकी मां कहती है, सो जा बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा और तुम्हें जेल में डाल देगा.


इतना ही नहीं राघव चड्ढा ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म ही भारत देश से महंगाई और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हुआ है. गौरतलब है कि गुजरात चुनाव को लेकर राघव चड्ढा चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी राघव चड्ढा ने अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात का सह-प्रभारी बनाया गया है.


Antim Udan Moksha Airport: गुजरात का वो श्मशान, जिसपर लिखा है 'अंतिम उड़ान', मोक्ष और स्वर्ग का दरवाजा, बेहद खूबसूरत है ये जगह


इससे पहले सोमवार (21 नवंबर) को गुजरात के ध्रांगधरा में एक रोड शो को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल एक बार गारंटी से देते हैं तो फिर वो अपने आप की भी नहीं सुनते हैं. बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए जीत के दावे कर रही है. पार्टी का दावा है कि गुजरात के लोग 'परिवर्तन' चाहते हैं. यानी पार्टी का दावा है कि इस बार राज्य के लोग उन्हें मौका देंगे. 




चुनावी मौसम में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार-पलटवार जारी है. सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर पार्टी बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी आम आदमी पार्टी को घेर रही है. बीजेपी दिल्ली में स्टिंग वीडियो जारी कर आप पर आरोप लगा रही है कि नेता दिल्ली नगर निगम चुनाव में उगाही करने में व्यस्त हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी रोज एक नई 'नौटंकी' लेकर आती है. हम पर लगे सभी आरोपों की जांच कर ली जाए, न पहले कुछ मिला न अब कुछ मिलेगा.