Gujarat News: पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने 15 मई से गुजरात में परिवर्तन यात्रा निकालने का फैसला लिया है. पार्टी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ करेगी.
आम आदमी पार्टी सभी 182 विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा लेकर जाएगी. ये यात्रा ज्यादातर बड़े गांव और कस्बों में पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर खास प्लान बनाया गया है. खास बात ये है कि इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी और मशाल यात्रा निकालकर लोगों को पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. आप का कहना है कि इस 20 दिनों की यात्रा में 10 लाख लोग उनसे जुड़ेंगे और अपने विचार रखेंगे.
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
हाल ही में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने गुजरात में सरकारी स्कूलों के हालात की तुलना दिल्ली से करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल को भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा, 'आजकल गुजरात के घर के अंदर आप पार्टी की चर्चा हो रही है. चारों तरफ आम आदमी पार्टी की चर्चा है. दिल्ली के लोग खूब प्यार करते हैं, पंजाब के लोग खूब प्यार करते हैं, अब गुजरात के लोग भी कर रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'एक ही विनती है कि गुजरात में आप की सरकार बने. मैंने अम्मा को बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्री योजना जारी है. जिसमें पिछले तीन साल में 50 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है. आप की सरकार बनी तो गुजरात के सभी लोगों को तीर्थयात्रा करा देंगे.
'साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा था, "मैं आपसे ये कहने आया हूं कि केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है जो रिश्ता बनाता है दिल से बनाता है. साथ ही जिंदगी भीर उस रिश्ते को निभाता है." उन्होंने आगे कहा, "मैं आज साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं. मुझे राजनीति नहीं करने आती, मुझे गंदी राजनीति, चोरी करना नहीं आता, भ्रष्टाचार तो बिल्कुल भी नहीं करने आता."
ये भी पढ़ें-