Gujarat Election: बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर के 'दिल की बात', बताया किस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव?
Gujarat News: बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने गुजरात चुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह पाटन जिले की राधनपुर (Radhanpur) सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
Alpesh Thakor on Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी बीच बीजेपी (BJP) नेता और ओबीसी वर्ग के प्रमुख चेहरे अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने अपनी 'दिल की बात' कही है. बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वह गुजरात में विधानसभा चुनाव में पाटन जिले की राधनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. अल्पेश ठाकोर ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण का विरोध करते हुए ओबीसी नेता के रूप में पहचान बनाई थी.
अल्पेश ठाकोर ने महिला डेयरी किसानों की एक सभा में कहा मुझे यहां से चुनाव लड़ना है. मैं एक सपना लेकर आया हूं कि राधनपुर में कोई असामाजिक तत्व अपना सिर नहीं उठाए. मैं यहां एक सपना लेकर आया हूं कि परिवारों को पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और नौकरी मिलेगी और युवाओं को नहीं नौकरियों के लिए पलायन करना पड़ता है. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी साथ थे.
बता दें कि अल्पेश ठाकोर साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर से जीते थे. हालांकि वह साल 2019 में उपचुनाव में हार गए और बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थामा था. ठाकोर ने क्षत्रिय ठाकोर सेना का नेतृत्व किया है, जो महत्वपूर्ण रूप से ओबीसी समुदाय के लिए काम करती है. अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस विधायक के रूप में राज्य में शराब की बिक्री के खिलाफ कई आंदोलनों का नेतृत्व किया था. गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है.
गौरतलब है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. अब ये देखना होगा कि अल्पेश ठाकोर किस सीट से चुनाव लड़ते हैं. गुजरात में पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय से बीजेपी की सरकार है.
Gujarat News: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी का पूर्व प्रवक्ता निलंबित, भगवंत मान के साथ शेयर की थी तस्वीर