Gujarat News: चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुजरात (Gujarat) के मुख्य सचिव और डीजीपी से निर्धारित शर्तों के तहत सभी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग करने के लिए अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजने पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ चुनाव आयोग ने अनुपालन रिपोर्ट तत्काल भेजने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को परिस्थितियों को बताने का भी निर्देश दिया है कि मामले में रिमाइंडर जारी करने के बावजूद निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अनुपालन रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं दी गई है.


गौरतलब है कि चुनाव आयोग गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. इस बीच चुनाव आयोग को अब तक चुनाव से जुड़ी ट्रांसफर और पोस्टिंग रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. यही वजह है कि रिपोर्ट न मिलने पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताते हुए गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है. चुनाव आयोग ने दोनों अधिकारियों से जवाब मांगा है और रिपोर्ट देने में देरी की वजह पूछी है.


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: दो चरणों में हो सकते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव, हिमाचल के साथ ही आ सकते हैं नतीजे


चुनाव आयोग ने 30 सितंबर तक मांगी थी रिपोर्ट


इससे पहले चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को नियम- शर्तें आधारित तबादले और पोस्टिंग के लिए दिशा-निर्देश भेजा था और 30 सितंबर तक रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन गुजरात से अब तक रिपोर्ट नहीं आई. गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तरफ से दोनों अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए पत्र भी लिखा गया था, लेकिन फिर भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई. आपको बता दें कि साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थीं. गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है.