कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले हिमांशु व्यास BJP में शामिल, अमित शाह से की मुलाकात
Gujarat Election: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बात कांग्रेस में सुनी नहीं जाती है. वहीं हिमांशु व्यास ने कहा कि गुजरात में BJP जीत रही है.
Himanshu Vyas Joins BJP: गुजरात कांग्रेस सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमांशु व्यास ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की, इस दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया.
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे काफी समय से महसूस हो रहा था कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कम्यूनिकेशन में फेल रहा. हाईकमान नेता हमें वहां पहुंचने नहीं देते. कांग्रेस में नए लोग नेता बन गए और जिन्होंने जिंदगी भर काम किया उन्हें कुछ नहीं मिला. हमारी अंतर आत्मा ने आवाज दी कि इस्तीफा दो और फिर मैंने बीजेपी नेताओं से बात की. फिर आज मैंने सीआर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुआ.
AAP से कांग्रेस को नुकसान- हिमांशु व्यास
इससे पहले हिमांशु व्यास ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में हमारी बात नहीं सुनी जाती है और दिल्ली में राहुल गांधी से मिलना मुश्किल रहता है. कांग्रेस में लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है. जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली है. वहीं हिमांशु व्यास ने गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर कहा कि आप के आने से कांग्रेस को नुकसान है.
गुजरात की 182 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव
बता दें कि गुजरात विधनासभा की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. जिसमें पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. वहीं कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार गुजरात के घाटलोडिया सीट से राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मैदान में उतारा है, इस सीट पर वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विधायक हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा