Gujarat Result: गुजरात में इस सीट पर पहली बार जीती BJP, 7 बार के विधायक को पार्टी के उम्मीदवार ने हराया
Gujarat Results 2022: गुजरात में यह बीजेपी की इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. ताजा अपडेट के अनुसार बीजेपी 147 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रह रही है. राज्य में सातवीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ये गुजरात में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. खास बात ये रही कि झगड़िया विधानसभा सीट पर पार्टी को पहली जीत भी नसीब हुई है. पार्टी प्रत्याशी रितेश वसावा ने इस सीट पर दिग्गज आदिवासी नेता और सात बार के विधायक छोटूभाई वसावा को 23,500 मतों से हराया.
गुजरात की जीत पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत पर वहां की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं था. कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.’’
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने और राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मोदी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और आने वाले समय में लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे.’’ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election Results 2022: जहां-जहां PM ने किया कैंपेन वहां दिखी मोदी लहर, BJP ने जीत लीं इतनी प्रतिशत सीटें