Gujarat Election 2022: अहमदाबाद शहर की मुस्लिम और दलित बहुल आबादी वाली दाणीलीमडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के वोट काटने और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक शैलेष परमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के नरेशभाई व्यास को 13,525 वोटों के अंतर से हराया है. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को आए परिणाम में परमार को 68,906 जबकि व्यास को 55,381 वोट मिले हैं. वहीं आप प्रत्याशी सोमा कपाड़िया को 22,934 और एआईएमआईएम की कौशिका परमार को 2,464 वोट मिले हैं.
बीजेपी-कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी दाणीलीमडा सीट
दाणीलीमडा सीट कांग्रेस और बीजेरी की नाक की लड़ाई के कारण बेहद खास हो गई थी और बीजेपी ने इस पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. 2012 के परिसीमन में गठित इस सीट पर अभी तक बीजेपी को एकबार भी जीत नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद कांग्रेस दाणीलीमडा सीट जीतने में सफल रही.
एक बार फिर प्रचंड जीत की ओर अग्रसर बीजेपी
गुजरात में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. शाम सवा पांच बजे तक के रुझानों की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में बीजेपी 124 सीटें जीत चुकी है जबकि 32 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं सीटें जीतने में दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही. ताजा अपडेट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी 11 सीटें जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इस बार गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली आम आदमी पार्टी अब तक 4 सीटें जीत पाई है और एक सीट पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें:
Gujarat Election Result: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष बोले- 'AAP और असदुद्दीन ओवैसी ने हमारा वोट काटा'