Gujarat Election Results 2022: '...यह साबित हो गया', गुजरात के नतीजों पर अब NCP प्रमुख शरद पवार ने कह दी ये बात
Gujarat Election Results: ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी ने 103 सीटें जीत ली हैं और 53 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर जीत पाई है और 8 सीटों पर आगे चल रही है.
Gujarat Results 2022: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप ही आए हैं, लेकिन यह देश का मिजाज नहीं झलकाते. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 182 सीटों में से 93 सीटों पर जीत और 64 सीटों पर बढ़त के साथ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है.
गुजरात चुनाव परिणाम देश का मिजाज नहीं बताते
राकांपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव अपेक्षा के अनुरूप आए क्योंकि एक राज्य विशेष के लिए सत्ता के पूरे तंत्र को लगा दिया गया और परियोजनाएं वहां भेज दी गयीं.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव के परिणाम देश का मिजाज नहीं बताते. दिल्ली में नगर निगम और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साबित हो गया है, जहां बीजेपी हार गयी.’’
हिमचाल में कांग्रेस के पंजे में जीत
बता दें कि एक तरफ जहां गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है वहीं हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है. ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने कुल 68 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें जीत ली हैं जबकि वह 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी अब तक 16 सीटों पर जीत चुकी है और 10 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. अभी तक की स्थिति में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर राज्य में किसकी सरकार बनेगी. वहीं कल आए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से नगर निगम पर काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह भी पढ़ें:
Mumbai: मॉडल से कहा कपड़े उतारो, फिर एक शिकायत पर अश्लील फिल्मों के रैकेट का हुआ भंडाफोड़