Gujarat Election Results 2022 Vote Counting: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ पहले एक घंटे के रुझान (One Hour Trends) सामने आ गए हैं. पहले एक घंटे के रुझानों में बीजेपी (BJP) कमाल दिखाते हुए नजर आ रही है. इस वक्त बीजेपी 130 सीटों की बढ़त से आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) 48 सीटों पर आगे है. वहीं अगर तीसरी पार्टी यानि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी कोई चमत्कार नहीं कर पा रही है और यहां आम आदमी पार्टी को सिर्फ 3 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. आइए बताते हैं कि पहले एक घंटे के रुझान क्या कह रहे हैं:-


पहले एक घंटे के रुझान



  • बीजेपी-130

  • कांग्रेस- 48

  • आप- 03

  • अन्य- 01


पहले आधे घंटे के रुझान
इसी के साथ अगर आधे घंटे के रुझानों की बात की जाए तो बीजेपी (BJP) पहले आधे घंटे के रुझान में भी कमाल दिखाते हुए नजर आई. बीजेपी को पहले आधे घंटे के रुझान में 182 सीटों में 128 सीटें मिलती हुई नजर आई. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) को इनमें से 49 सीटें मिलने का रुझान सामने आया. अगर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बात करें तो पहले आधे घंटे के चुनावों में आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में पीछे नजर आई. यहां आप को सिर्फ 2 सीटें ही मिलती हुई दिखाई दी. साथ ही अन्य को 2 सीटें मिलने का रुझान सामने आया है. आइए बताते हैं कि पहले आधे घंटे के रुझानों में तीनों पार्टियों की क्या स्थिति सामने आई है:-



  • बीजेपी-128

  • कांग्रेस- 49

  • आप- 03

  • अन्य- 02


यह भी पढ़ें:-


Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस का चैलेंज, 'सीटों की सही भविष्यवाणी करें और ले जाएं पांच लाख से अधिक रुपए'