Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी (BJP) ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक सीट जीती है. इस जीत के पीछे का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के धुआंधार चुनाव प्रचार को जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में अपनी रैलियां की हैं उनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को फायदा मिला है. पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रैली के साथ साथ रोड शो भी किए. जिसका असर चुनाव परिणाम में मिला है.
52 विधानसभा सीटों पर किया प्रचार
पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 नवंबर को चुनाव प्रचार की शुरुआत की और 2 दिसंबर तक पूरे गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार किया. जिसमें उन्होंने रैली और रोड शो किए. गुजरात के 33 जिलों में से 25 जिलों में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया था. गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 32 रैलियां और 4 रोड शो किए. इसके अलावा पीएम ने सोमनाथ, औघड़ नाथ और भद्रकाली मंदिर में पूजा भी की. इन रैली, रोड शो और मंदिर में पूजा के जरिये पीएम मोदी ने 52 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया. इन 52 सीटों में से बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 35 पर जीत हासिल की थी, जबकि 17 सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. इन 17 सीटों में से कांग्रेस को 16 पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट पर बीटीपी जीती थी.
क्या रहा 2022 का नतीजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विधानसभा चुनाव में जहां रैली और रोड शो किए उनमें से 88 फीसदी सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. पीएम ने 52 सीटों पर प्रचार किया था, जिनमें से बीजेपी को 46 सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि 5 पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा से पहले तक इस साल पीएम मोदी 12 बार गुजरात का दौरा कर चुके थे. जिनमें से 11 मार्च को पहली बार गुजरात का दौरा किया था. इन 12 गुजरात दौरे में से पीएम मोदी 21 दिन गुजरात में ठहरे. अगर देखा जाए तो 235 दिनों में हर 11वें दिन पीएम मोदी गुजरात में ठहरे थे.
ये भी पढ़ें