Gujarat Election Survey: अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में किसको कितना वोट शेयर? इस पार्टी को झटका, सर्वे में खुलासा
Gujarat Election Survey Result: देश में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में किसको कितना वोट शेयर हासिल होगा. ये सर्वे टाइम्स नाउ नवभारत ने कराया है. जानिए इसके क्या नतीजे सामने आये हैं.
Gujarat Election News: देश में लोकसभा का चुनाव 2024 को होना है. इससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है कि अगर आज लोकसभा का चुनाव होता है तो गुजरात में किस पार्टी का वोट शेयर कितना रहेगा. इस सर्वे में लोगों ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं. हालांकि देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सभी नेताओं और पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
किस पार्टी का कितना वोट शेयर?
टाइम्स नाउ नवभारत ने अपने सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा कि, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी का वोट शेयर कितना रहेगा, सर्वे में जनता ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे के अनुसार, बीजेपी का वोट शेयर 60.70 फीसदी है. आम आदमी पार्टी (AAP) का वोट शेयर 7.80 फीसदी है. कांग्रेस का वोट शेयर 27.60 फीसदी है, और अगर अन्य के वोट शेयर की बात करें तो 3.90 फीसदी है.
बीजेपी- 60.70 फीसदी
आम आदमी पार्टी- 7.80 फीसदी
कांग्रेस- 27.60 फीसदी
अन्य- 3.90 फीसदी
किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
सर्वे में पता चला है कि पीएम मोदी के गृह नगर गुजरात में कोई भी पार्टी सत्ता नहीं बना पाएगी. पार्टी लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करेगी. 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटें जीती थी. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी. नवभारत टाइम्स नाउ के सर्वे के अनुसार कांग्रेस एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है. अगर आज चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी.
गुजरात में कौन सी पार्टी सबसे मजबूत?
राज्य में 156 सीटों की सरकार के साथ बीजेपी फिलहाल गुजरात में सबसे मजबूत है. दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 182 में से 156 सीटें जीतीं. कांग्रेस 17 और आप 5 सीटों तक पहुंचने में कामयाब रही. इसके बाद भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. फिलहाल नवसारी सांसद सीआर पाटिल प्रदेश संगठन के प्रभारी हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, पार्टी के इतने नेता कांग्रेस में हुए शामिल