Gujarat Election Survey: आज लोकसभा चुनाव हो तो गुजरात में किस पार्टी को मिलेगी बढ़त, सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड
Gujarat Election Survey Result: लोकसभा चुनाव से पहले नवभारत टाइम्स नाउ ने गुजरात में एक सर्वे कराया है. सर्वे में ये पता लगाया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है.
Gujarat Election News: देश में इस बार साल 2024 का चुनाव यानी लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) का चुनाव काफी अहम होने वाला है. लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात (Gujarat Elections) में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक सर्वे कराया गया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो तो गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. इस सर्वे को टाइम्स नाउ नवभारत और ETQ ने कराया है.
गुजरात में किसको कितनी सीटें मिल सकती है?
अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में बीजेपी (Gujarat BJP) को काफी बढ़त मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को 26 सीटें मिल सकती है. वहीं अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की बात करें तो आप को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भी शून्य सीट (जीरो) मिलने की संभावना है. इस रेस में बीजेपी को छोड़कर तमाम बड़ी पार्टियां पिछड़ गई है. इस सर्वे में अन्य के खाते भी नहीं खुलने की संभावना है.
किसको कितना वोट शेयर
गुजरात में आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में किसको कितना वोट शेयर मिलेगा. सर्वे के अनुसार, 60.70 फीसदी वोट शेयर बीजेपी को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी के हिस्से में 7.80 फीसदी वोट शेयर आने की संभावना है. कांग्रेस के हिस्से में 27.60 फीसदी वोट शेयर और अन्य के खाते में 3.90 फीसदी वोट शेयर जाने की संभावना है.
गुजरात में लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें?
बीजेपी को 26 सीटें
आप को शून्य सीटें
कांग्रेस को शून्य सीटें
अन्य को शून्य सीटें
गुजरात में लोकसभा चुनाव में किसको कितना वोट शेयर?
60.70 फीसदी बीजेपी
7.80 फीसदी आप
27.60 फीसदी कांग्रेस
3.90 फीसदी अन्य
ये भी पढ़ें: Tomato Price Hike: गुजरात में आसमान छू रहे टमाटर के दाम, वडोदरा मंडी में 100 रुपये किलो पहुंची कीमत