Who is Harshad Ribadiya: गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) विधायक और पाटीदार समुदाय के नेता हर्षद रिबदिया (Harshad Ribadiya) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस बारे में गुजरात विधानसभा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कांग्रेस विधायक हर्षद रिबदिया ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य (Nimaben Acharya) को सौंपा है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भी आरोप लगाए हैं.


कांग्रेस को बताया 'दिशाहीन'


गुजरात के जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधायक हर्षद रिबदिया ने इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस दिशाहीन है. गुजरात मे चुनाव है और दक्षिण भारत मे पदयात्रा निकाली जा रही है, पदयात्रा की जरूरत तो गुजरात में है. हर्षद रिबदिया का ये इस्तीफा गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.


कौन हैं हर्षद रिबदिया 


बता दें कि पाटीदार समुदाय के नेता रिबदिया साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर पटेल समुदाय की सीट से चुने गए थे. कांग्रेस विधायक रिबदिया पिछले साढ़े चार साल में गुजरात की बीजेपी सरकार के आलोचक रहे हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव पाटीदार आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में हुए थे और सौराष्ट्र क्षेत्र में पटेल समुदाय के सदस्यों ने सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कांग्रेस को वोट दिया था.


हर्षद रिबदिया ने गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर साल 2014 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल के बेटे भरत पटेल को हराया था. इसके बाद फिर साल 2017 में हुए चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस ने हर्षद रिबदिया को टिकट दिया था और इस चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी नेता किरीट बालूभाई पटेल को हराया था.


Gujarat Election: गुजरात में कांग्रेस को झटका, हर्षद रिबदिया ने विधायक पद से दिया इस्तीफा


Gujarat Election: चुनाव से पहले कांग्रेस ने शंकरसिंह वाघेला को दिया वापसी का ऑफर, कहा- 'हमेशा स्वागत है'