Gujarat Assembly ELections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कांग्रेस का प्रचार करने वाले हैं. राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने प्रचार नहीं किया था. हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वह 21 नवंबर से गुजरात में रैली और जनसभा करने वाले हैं.
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि गुजरात में गांधी का चुनाव प्रचार छोटा होगा. वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह सिर्फ दो दिनों के लिए आएंगे."
राहुल गांधी हैं महत्वपूर्ण नेता
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के तरफ से बनाए गए पांच जोनल पर्यवेक्षकों में से एक बीके हरिप्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी हमारे महत्वपूर्ण प्रचारक हैं. वह निश्चित रूप से दोनों चरणों के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. पहले चरण में वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में प्रचार करेंगे."
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सौराष्ट्र में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी क्योंकि पार्टी की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सौराष्ट्र क्षेत्र में जीत हासिल की, जिससे उसे विधानसभा में 77 सीटें हासिल करने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 182 सदस्यीय सदन में 100 सीटों के अंदर समेटने में मदद मिली थी.
कांग्रेस नेता ने क्या कहा
हरिप्रसाद ने कहा, "चुनाव के दूसरे चरण में, राहुल गांधी उत्तर और मध्य गुजरात को कवर करेंगे. राज्य के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से लगभग 50% या 90 सीटें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में आती हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में दक्षिण गुजरात में, जहां सूरत और आसपास के क्षेत्रों में बीजेपी जीती थी ,जबकि कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था.
कब होंगे मतदान
गुजरात में विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होने वाले हैं. 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा . बाकी के बचे विधानसभा सीटों पर मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे तीन दिन बाद 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने इस बार कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. आम आदमी पार्टी के आ जाने से इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.आप के तरफ से इसुदान गढवी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए गए हैं.
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में हुई रोबोट की एंट्री, बीजेपी ने अपनाया अनोखा प्रचार कैंपेन