Gujarat Election 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 59 फीसदी हुआ मतदान, साबरकांठा में सबसे अधिक
Gujarat Elections 2022 Voting Live: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 58.68 फीसदी मतदान हुआ है. साबरकांठा में सबसे अधिक 66 फीसदी मतदान हुआ है.
कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री का दावा, 125 सीटों पर जीतेगी कांग्रेस. जरूरत पड़ी तो आप के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार.
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग जारी है. गुजरात में तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान हुआ है.
गुजरात में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान और इरफान पठान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान कहते हैं, ''मैं लोगों से बाहर आने और मतदान करने की अपील करता हूं.''
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नडियाद में एक दिव्यांग व्यक्ति ने वोट डाला है.
गुजरात में दुसरे चरण की वोटिंग जारी है. गुजरात में सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में 39.73% हुआ है और सबसे कम मतदान महिसागर में 29.72 फीसदी हुआ है. दोपहर 1 बजे तक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है. जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई है.
अहमदाबाद- 30.82 फीसदी
आणंद- 37.06 फीसदी
अरावली- 37.12 फीसदी
बनासकांठा- 37.48 फीसदी
छोटा उदयपुर- 38.18 फीसदी
दाहोद- 34.46 फीसदी
गांधीनगर- 36.49 फीसदी
खेड़ा- 36.03 फीसदी
मेहसाणा- 35.35 फीसदी
महिसागर- 29.72 फीसदी
पंचमहल-37.09 फीसदी
पाटण- 34.74 फीसदी
साबरकांठा-39.73 फीसदी
वडोदरा- 34.07 फीसदी
गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हुआ है. साबरकांठा में लोगों ने बंपर वोटिंग की है. साबरकांठा में अभी तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है.
गुजरात में साढ़े पांच घंटे से वोटिंग जारी है. गुजरात के दूसरे चरण में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है. खेड़ा में 20 फीसदी, मेहसाणा में 21 फीसदी, बनासकांठा में 21 फीसदी, पाटन में 18 फीसदी और दाहोद में 18 फीसदी वोटिंग हुई है. पीएम मोदी ने भी अपना वोट अहमदाबाद में वोट डाला है. 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान जारी है.
गुजरात में वोट डालने के बाद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, 'सोनिया गांधी ने कहा था कि अहमद पटेल की जगह कोई नहीं ले सकता और हम हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे. इन चुनावों में हमें उनकी कमी महसूस हुई. लेकिन लोगों ने अहमद पटेल को हराने के लिए बीजेपी द्वारा अपनाई गई रणनीति को देखा और वे भूले नहीं हैं. श्रद्धांजलि के तौर पर वे बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला है.
गुजरात में नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान वो पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.
गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने अपने मत का प्रयोग किया है.
गुजरात में पीएम मोदी की मां ने अपने मत का प्रयोग किया है. गुजरात में पीएम मोदी की मां हर चुनाव में वोट जरूर डालती हैं. पीएम मोदी की मां व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची थीं. हीराबा के साथ उनके परिवार के कई लोग दिखाई दिए. इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए. बता दें, गुजरात में पीएम मोदी ने भो वोट डाला है.
गुजरात में पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा, "मतदान हमारा अधिकार है. मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं. जिम्मेदारी के बिना कोई अधिकार नहीं होता है."
गुजरात के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमा मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला है. उन्होंने कहा, "मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे."
गुजरात में दूसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है. तीन घंटे में 19 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. अहमदाबाद में 21 फीसदी, गांधीनगर में 20 फीसदी, वड़ोदरा में 19 फीसदी और आणंद में 20 फीसदी हुआ मतदान.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने मतदान किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा में मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है. इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी भी अपना वोट डाल चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पहुंचेंगे.
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मतदान करना हमारा अधिकार है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए."
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा है, "दूसरे चरण में ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है. कांग्रेस ने ओबीसी होने की संभावना वाले सीएम उम्मीदवार के अपने कार्ड खेले, इसलिए मुझे लगता है कि मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा. मैं 27 साल के भाजपा शासन में बदलाव देखता हूं."
अहमदाबाद में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के बाद दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा है, "यह लोकतंत्र का पर्व है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैंने भी आज मतदान किया. मैं सभी से बड़ी संख्या में बाहर निकलने, मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं. गुजरात के लोग स्मार्ट हैं और उन्होंने हमेशा सोच समझकर मतदान किया है. वे इस बार भी ऐसा ही करेंगे."
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी ने सोमवार को अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला है.
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र के उत्सव की सभी को बधाई. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी धन्यावाद कहा है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का यह उत्सव जनता ने बहुत सही तरीके से निभाया, गुजरात के लोगों का धन्यवाद करता हूं, मैं इलेक्शन कमीशन को भी धन्यवाद करता हूं."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "अहमदाबाद में मैंने वोट डाला है. आज मतदान करने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे विधायक और गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्याशी कांतिभाई खराडी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया. मजबूरन उन्हें जान बचाने के लिए जंगलों में छिपना पड़ा. क्या EC को इस पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? हार के डर से भाजपा बौखला गई है."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाई के घर पहुंचे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक यानी शुरुआती एक घंटे में 4.75 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वोट डालने के बाद कहा है, "आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे."
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में मतदात के लिए राजभवन से रवाना हुए.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वडोदरा के मेयर और बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में वोट डाला. आपको बता दें कि सोमवार को 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वडोदरा में भी मतदान जारी है. जेतालपुर में मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें. आज मतदान अवश्य करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन."
गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में आज वोटिंग हो रही है. वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा की.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में आज 93 सीटों पर मतदान है. सभी मतदाताओं से निवेदन है कि आप वोट देने जरूर जाएं. आज आप गुजरात की प्रगति के लिए अपना मतदान करें, गुजरात की उन्नति और बदलाव के लिए अपना मतदान करें, ताकि आपका और आपके बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके."
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल ने कहा है, "यह कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक को चुनौतियां पसंद हैं और वह इस चुनौती से भी पार पा लेंगे. वह निश्चित रूप से जीतेंगे."
गुजरात विधानसभा चुनाव में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने दूसरे चरण में लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं. बीजेपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है. मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें. हमें मतदान करने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. आपको बता दें कि आज गुजरात में 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दूसरे चरण में आज गुजरात की 93 सीटों पर मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है. दशकों बाद आया एक बहुत बड़ा मौका है. भविष्य की तरफ देखते हुए गुजरात की उन्नति का वोट जरूर देकर आएं, इस बार कुछ अलग और अद्भुत करके आएं."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोटिंग करने की अपील करता हूं. मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "आज गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है."
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां चल रही हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के रानीप में निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डालेंगे.
गुजरात विधानसभा चुानव को लेकर CRPF की महिला बटालियन को अहमदाबाद में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. CRPF कमांडेंट विद्या एम. ने बताया, "हम नागपुर से अहमदाबाद चुनाव के लिए आए हैं. हम अहमदाबाद में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
बैकग्राउंड
Gujarat Assembly Election 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान हो रहा है. इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल मतदान केंद्रों पर जाकर कर सकते हैं. दूसरे चरण में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और एआईएमआईएम (AIMIM) को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब ढाई करोड़ मतदाता हैं, जो 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में लगभग 63.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुई था. पहले चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनकी किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती यानी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह भी आज करेंगे वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी वोट देने के लिए गुजरात भी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सुबह साढ़े आठ बजे मतदान करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में ही मौजूद हैं और वे भी सुबह में मतदान करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 4.90 करोड़ वोटर हैं. इनमें 2.53 करोड़ पुरुष और 2.37 करोड़ महिलाएं हैं. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरूरत पड़ती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -