Gujarat BJP: गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकते हैं. उनका आरोप अन्ना हजारे के अनुभव और उनके द्वारा केजरीवाल को लिखे गए पत्र पर आधारित है. गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि केजरीवाल को अपने वादे तोड़ने की आदत है, उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया है, वह गुजरात और देश के लोगों को धोखा दे सकते हैं. गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल बुधवार सुबह भरूच कस्बे में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे.


दिल्ली में शराब नीति को लेकर आप पर निशाना
शराब नीति विवाद का हवाला देते हुए गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप नेताओं द्वारा लागू की गई शराब नीति में एक बड़ा घोटाला हुआ है, क्योंकि उन्होंने शराब पीने की उम्र सीमा में ढील दी है, सूखे के दिनों को कम किया है, यह कुछ कम नहीं है. इससे शराब लाइसेंस मालिकों और उद्योग को लाभ पहुंचा है. केजरीवाल ने जिस दिन से गुजरात में पार्टी के प्रचार के लिए अपने दौरे बढ़ाए हैं, केजरीवाल और पाटिल के बीच लगातार आरोपों का आदान-प्रदान होता रहा है.


Gujarat Elections: "हमारे नेताओं पर हमला करने के लिए गुंडों का सहारा ले रही है बीजेपी", सूरत में बोले आप नेता राघव चड्ढा


सीआर पाटिल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने याद किया कि केजरीवाल ने सत्ता के बारे में क्या कहा था. उन्होंने कहा, "जब वह 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे तो अन्ना के ठीक बगल में बैठे थे, अपने बयान में उन्होंने कहा था कि सत्ता की कुर्सी में कुछ समस्या है, इसलिए जो भी उस पर बैठता है वह समस्या का हिस्सा बन जाता है, आज वह साबित कर रहे हैं कि उनकी बात सही है."


ये भी पढ़ें:


Vadodara News: वडोदरा में गणेश की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद कैसा है माहौल? पुलिस ने कही ये बात