Gujarat News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. अपनी न्याय यात्रा के दौरान गुरुवार को उन्होंने ओडिशा में यह दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था. वह गुजरात (Gujarat) की तेली जाति में पैदा हुए थे जिसे वर्ष 2000 में बीजेपी ने ओबीसी का दर्जा दिया था. इसको लेकर दिनभर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं के बयान आ रहे हैं. इसी बीच गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा बीजेपी सांसद नरहरि अमीन (Narhari Amin) का बयान आया है. नरहरि ने कहा कि राहुल गांधी, पीएम मोदी के कद तक नहीं पहुंच सकते, ऐसे बयान देकर वह खुद को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नरहरि अमीन ने कहा, ''25 जुलाई 1994 में गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी. उस वक्त की सरकार ने मोढ और घांची कम्युनिटी को ओबीसी में शामिल किया था. उस वक्त और भी कुछ छोटी कम्युनिटी को ओबीसी में शामिल किया गया था. उस वक्त पीएम मोदी सीएम भी नहीं थे और एमपी भी नहीं थे. राहुल गांधी लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं औऱ मूर्ख बना रहे हैं. उन्हें पूरे गुजरात के ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए.''






सांसद नरहरि अमीन ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को पीएम मोदी से ही नहीं बल्कि पूरे देश के करोड़ों ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए. वह गलत जानकारी दे रहे हैं. राहुल गांधी ऐसी-वैसी बातें करते रहते हैं. उनको यह समझना चाहिए कि वह पीएम मोदी के कद तक नहीं पहुंच सकते. वह ऐसा बोलकर खुद को और अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.''


जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा था? 
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे. आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया. पीएम मोदी पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वह ओबीसी पैदा हुए.'' इसको लेकर बीजेपी की ओर से बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि 1999 में पीएम मोदी की जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित कराया गया था. और वह इसके दो साल बाद सीएम बने थे.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024: बीजेपी के गढ़ गुजरात में क्या कांग्रेस-AAP लगा पाएगी सेंध? सर्वे में सबकुछ साफ