Gujarat Heavy Rainfall: देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचा दी है. इस बीच गुजरात में भी बारिश से हालात खराब हैं. प्रदेश में जारी मूसलाधार बरसात के चलते कई शहरों में जलजमाव हो गया है. कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि गाड़ियां भी डूब गई हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने गुजरात में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यहां कल भारी से बहुत भारी का अनुमान है.
कल भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार (22 जुलाई) को गुजरात में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में 204.मिमी से ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात के कई इलाकों हुई भारी बारिश की वजह से कुछ जगह हालात ज्यादा खराब हैं. सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
सीएम ने लिया जायजा
इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज हवाई सर्वेक्षण कई इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने गिर सोमनाथ, सूत्रपाड़ा, मंगरोल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलीकॉप्टर के जरिए निरीक्षण किया.
NDRF-SDRF अलर्ट पर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में गुजरात में तेज बारिश के चलते तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. यहां सुरेंद्रगढ़ में दो जबकि राजकोट में एक शख्स ने अपनी जान गंवाई थी. गिर सोमनाथ में भी मूसलाधार बारिश देखने को मिली. भारी बारिश के कारण नदियों, नहरों और बांधों में पानी की भारी आवक हो रही है. हिरण-2 बांध में भरपूर पानी की आवक हो रही है. भारी बारिश के बाद हिरन-2 बांध के सात गेट खोले गए. हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें