Gujarat Fake Note: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) शहर की पुलिस ने राज्य में विभिन्न स्थानों और मुंबई से 317 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं और इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी विकास जैन (Vikas Jain) को मुंबई (Mumbai) से उठाया गया. वह एक कूरियर कंपनी संचालित करता है, जिसकी विभिन्न शहरों में शाखाएं हैं. जाली नोट (Fake Currency) मुंबई, आणंद (Anand), सूरत और जामनगर (Jamnagar) में विभिन्न स्थानों से जब्त किये गए. सूरत पुलिस (Surat Police) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जाली नोट 2,000 और 500 रुपये मूल्य के हैं. साथ ही, नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर कर दिए गये 500 और 1,000 रुपये के नोट भी जब्त किये गए हैं.
एंबुलेंस से लेकर जा रहे थे जाली नोट
इसमें कहा गया है कि हाल में हितेश कोटाडिया (Hitesh Kotadia) नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई. वह 25.8 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट एक एंबुलेंस से लेकर जा रहा था. छह लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, जैन जाली नोट आरोपियों को आपूर्ति करता था. वह गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली स्थित कार्यालयों से कूरियर सेवा भी संचालित करता है.
Gujarat Election: कांग्रेस को 'दिशाहीन' बताकर MLA पद से इस्तीफा देने वाले हर्षद रिबदिया कौन हैं?
कहां छापे जाते थे नकली नोट?
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जैन उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में जाली नोट छापता था और उसे अपनी कूरियर सेवा के जरिए मुंबई भेजता था. उसने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक गोदाम में जाली नोट को छिपा कर रखा था. पुलिस ने केवल मुंबई से 227 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किये हैं.
ये भी पढ़ें: