Gujarat Falgun Festivals: फाल्गुन हिन्दू धर्म में एक महीना होता है जिसे चन्द्र हिन्दू कैलेंडर में फाल्गुन मास कहा जाता है और यह हिन्दू कैलेंडर का अंतिम महीना भी होता है. आपको बता दें कि फाल्गुन मास 17 फरवरी 2022 से शुरू हो रहा है जो 18 मार्च 2022 में समाप्त होगा. फाल्गुन मास में धीरे -धीरे गर्मी की शुरुआत होती है और सर्दी कम होने लगती है. फाल्गुन मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है. आइये आपको बताते हैं कि गुजरात में गणेश चतुर्थी से लेकर होली तक के सारे त्योहार किस-किस तारीख को हैं.


क्या है पौराणिक मान्यता?


फाल्गुन मास में श्रीकृष्ण की पूजा को विशेष फलदायी माना जाता है. फाल्गुन महीनें में होली, विजय एकादशी, फुलेरा दूज, महाशिवरात्रि और इसके साथ ही अन्य त्योहार मनाये जाते हैं. इस दौरान श्रीकृष्ण के 3 स्वरूपों- बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरु कृष्ण की पूजा की जाती है. साथ ही पौराणिक मान्यताओं की मानें तो फाल्गुन के महीने में ही चंद्रदेव का जन्म हुआ था, इसलिए इस माह चंद्र देव की भी पूजा की जाती है.


जानिए क्या-क्या हैं तारीखें?


फाल्गुन महीना 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जिसके हिसाब से सबसे पहला त्योहार गणेश चतुर्थी व्रत है जो शनिवार, 19 फरवरी 2022 को होगा. इसके बाद 23 फरवरी को कालाष्टमी व्रत होगा. 24 फरवरी सीता आष्टमी व्रत और 26 फरवरी विजय एकादशी, 28 फरवरी को प्रदोष व्रत है तो 01 मार्च को महाशिवरात्रि है.  जिसके बाद फुलेरा दूज 4 मार्च को और कामदा सप्तमी व्रत 9 मार्च को पड़ेगा. साथ ही होलाष्टक, आमलकी, भीम प्रदोष व्रत, होलिका दहन और होली क्रमश: 10,14,15,17 और 18 मार्च को होंगे.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा