Indian Cricketer: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खातों को सील कर उनसे 52 लाख रुपये वसूले हैं. रेरा ने ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय योजना को समय सीमा में पूरा नहीं करने पर एक बिल्डर समूह के खिलाफ कार्रवाई की है. चूंकि मुनाफ पटेल इस बिल्डर ग्रुप में डायरेक्टर हैं, इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.


क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के पास नोएडा में ग्रैनो वेस्ट के सेक्टर 10 में बिल्डर ग्रुप 'प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा 'वन लीफ ट्रॉय' नाम की एक आवासीय योजना रखी गई थी. इस योजना के पूरा होने में हो रही देरी की वजह से जिन ग्राहकों ने घर बुक कराया था, उन्होंने रेरा में शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश रेरा ने बिल्डरों को तीन महीने और दिए, लेकिन योजना समय पर पूरी नहीं हुई, अब ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है जिसके तहत प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से 10 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं. दादरी तालुका प्रशासन ने रिकवरी सर्टिफिकेट के आधार पर रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


बिल्डर ग्रुप में मुनाफ पटेल हैं डायरेक्टर
इस बिल्डर ग्रुप में क्रिकेटर मुनाफ भी डायरेक्टर है जिसके चलते नोएडा और गुजरात में मुनाफ पटेल के दो बैंकों को सील कर दिया गया है और उनसे 52 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. मुनाफ पटेल के खिलाफ यह कार्रवाई क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है. उल्लेखनीय है कि मुनाफ पटेल मूल भरूच के पास इखर गांव के रहने वाले हैं और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे.


प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन भी खत्म
निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2017 में यूपी रेरा के साथ परियोजना को पंजीकृत किया था, अगर काम निर्धारित समय के भीतर पूरा नहीं किया गया तो यूपी रेरा बिल्डर को अतिरिक्त समय दिया गया. काम पूरा नहीं होने के बावजूद इस साल प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो गया है. एलवीआई ने दिखाया कि यूपी रेरा की आरसी पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में कंपनी के निदेशक मुनाफ पटेल के बैंक खातों को जब्त सील कर लिया है, जिसमें दिखाया गया है कि शेष राशि की वसूली के लिए भी यही कार्रवाई की जा रही है.


मुनाफ पटेल का करियर
मुनाफ पटेल लंबे समय से टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं. मुनाफ पटेल ने 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट और 3 टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. आईपीएल के 63 मैचों में 74 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें:


Gujarat: 'गुजरात आतंकवाद रोधी कानून पर SC का फैसला, कानून आने के बाद संगठित अपराध न करने वालों पर...