Rajkot Fire News: गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक कमरे में आग लगने की घटना सामने आई है, इसमें पांच मजदूर झुलस गए. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी. उत्तर प्रदेश के रहने वाले ये मजदूर मेटोडा जीआईडीसी एस्टेट में स्थित मैकपावर कंपनी के कर्मचारी थे और डायमंड पार्क सोसाइटी के पास किराए के कमरे में रहते थे. पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान मंगली शेखवत, मयंक, कमलेश, राहुल और रोहित के रूप में हुई है.


चूल्हे की नॉब बंद करना भूल गए


अस्पताल में पीड़ितों का हालचाल जानने पहुंचे कंपनी के ठेकेदार दिनेश वेकारिया ने उनसे बात की और बाद में मीडियाकर्मियों को बताया कि शुक्रवार शाम को काम से लौटने के बाद मजदूरों ने खाना बनाया था और फिर गैस के चूल्हे की नॉब बंद करना भूल गए थे, जिससे गैस का रिसाव हो गया. वेकारिया ने कहा कि अगली सुबह जब मयंक शेखवत ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई.


इससे पहले बीत दिन गुजरात में खेड़ा जिले के पलाना गांव में कपास के बोरे के गोदाम में आग लग गई थी. इस घटना में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. इसे लेकर नडियाद फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया था कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर कई टेंडर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी. घटना में गोदाम मालिक का लाखों का नुकसान हुआ था. इससे भी पहले हाल ही में गुजरात के दमन के दाभेल इलाके की एक कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी.


ये भी पढ़ेंः Gujarat High Court: 33 साल से लंबित पड़े मामले में कोर्ट ने वकील से कहा- बहस करें नहीं तो लगाएंगे 1 लाख का जुर्माना