Gujarat: गुजरात में दाहोद के पास मेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, सामने आया वीडियो
Dahod Anand Memu Train Fire: गुजरात में दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. आग कैसे लगी ये जांच के बाद पता चलेगा. जैसे ही घटना की जानकारी मिली रेलवे के अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंची.
Dahod Anand Memu Train: गुजरात में दाहोद के पास दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. एबीपी लाइव की सहयोगी वेबसाइट एबीपी अस्मिता के मुताबिक, मेमू ट्रेन में उस वक्त भगदड़ मच गई जब अचानक आग लग गई. अज्ञात कारणों से ट्रेन के इंजन और अगले कोच में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम किया. यात्रियों के ट्रेन से सुरक्षित उतर जाने से कोई हताहत नहीं हुआ. आग का कारण जांच के बाद पता चलेगा.
आग को डिब्बों तक फैलने से रोका गया
दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई. यह घटना तब हुई जब छोटी और मध्यम दूरी के मार्गों के लिए डिज़ाइन की गई मेमू ट्रेन गोधरा जा रही थी.वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ दाहोद के सहायक पुलिस अधीक्षक के. सिद्धांत घटना स्थल पर आग की सूचना के बाद पहुंचे. एएसपी सिद्धांत के अनुसार, आग मेमू ट्रेन के आखिरी डिब्बे में लगी और उस पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया, जिससे बाकी डिब्बों तक फैलने से रोक दिया गया.
यात्रियों को बाहर निकलना पड़ा
एक डिब्बे में अचानक आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को बाहर निकलना पड़ा. आग का धुआं दूर से भी देखा जा सकता था, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दाहोद और बड़ोदा रेल मार्ग के बीच आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन 09350 के जैकोट स्टेशन पर आगमन के बाद शुक्रवार लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कम्पार्टमेंट से लगे कोच में नीचे धूंआ देखा. देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतारकर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया और कंट्रोल रूम को सूचित किया.
'शायद न बचूं, बेटे का ख्याल रखना', घायल होने के बाद DSP हुमायूं भट्ट ने पत्नी को किया था वीडियो कॉल