Surat Fire: सूरत में बड़ा हादसा, सिनेमाघर में लगी आग, बुझाते समय दो दमकलकर्मी हुए घायल
Surat Cinema Hall: गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक सिनेमाघर में आग लगने की खबर सामने आई है. इस हादसे में आग को बुझाते समय दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं.
![Surat Fire: सूरत में बड़ा हादसा, सिनेमाघर में लगी आग, बुझाते समय दो दमकलकर्मी हुए घायल Gujarat Fire breaks out in Surat cinema hall two firefighters injured while extinguishing it Surat Fire: सूरत में बड़ा हादसा, सिनेमाघर में लगी आग, बुझाते समय दो दमकलकर्मी हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/1dfd721111ca78408f09cceb8409614c1699839946526359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के सूरत शहर में रविवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में स्थित सिनेमाघर में आग लग गई, जिससे थिएटर में एक स्क्रीन और कई कुर्सियां नष्ट हो गईं. अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिनेमाघर में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि घटना के समय वह बंद था, लेकिन आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान दो दमकल कर्मियों को मामूली चोट आई है. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे टाइम सिनेमा मल्टीप्लेक्स की एक स्क्रीन में लगी. इस मल्टीप्लेक्स में सात स्क्रीन हैं और यह पाल इलाके में चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है.
दमकल की गाड़ियां मौके पर
उप अग्निशमन अधिकारी गिरीश सेलर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे लग गए. अधिकारी ने कहा, “सूरत के पाल इलाके में फॉर्च्यून मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित सात-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स की एक स्क्रीन में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए आठ अग्निशमन वाहनों का इस्तेमाल किया गया. मल्टीप्लेक्स के अन्य हिस्सों में आग फैलने से पहले ही इसपर काबू पा लिया गया.”
कोई हताहत नहीं
इस हादसे में एक सबसे अच्छी खबर ये आ रही है कि किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि आग में ज्यादातर कुर्सियां और स्क्रीन नष्ट हो गईं लेकिन हॉल खाली होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान दो अग्निशमन कर्मियों को मामूली चोट आई है.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: खुद को गुजरात CMO का अधिकारी बताने वाला ‘ठग’ अदालत परिसर से फरार, इन मामलों में है आरोपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)