Gujarat News: बहुमंजिला इमारत में गीजर से लगी आग, एक लड़की की मौत, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
Fire Incident in Ahmedabad: अहमदाबाद के एक बुहमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं.
![Gujarat News: बहुमंजिला इमारत में गीजर से लगी आग, एक लड़की की मौत, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां Gujarat Fire broke out from geyser building in Ahmedabad one girl died 15 fire engines engaged in extinguishing Gujarat News: बहुमंजिला इमारत में गीजर से लगी आग, एक लड़की की मौत, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/5745cd64b059cf8d72f54daf3a113ba11673073892395449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad: सर्दियों में गीजर (Geyser) इस्तेमाल करने वाले सावधान रहें. अहमदाबाद (Ahmedabad) में गीजर से घर में आग लग गई. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई. यह घटना अहमदाबाद के गिरधर नगर सर्कल (Girdhar Nagar Circle) के पास आर्केड ग्रीन की है. गीजर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौक पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) ने आग बुझाने के अलावा राहत बचाव के लिए दमकल की गाड़ियां भेज दीं हैं.
यह आग इतनी भीषण है कि मौके पर 15 दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं, जहां आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. आग के बीच फंसी लड़की को बचाव कर्मियों ने निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
शॉट सर्किट की वजह से फट गया था गीजर
यह पूरा हादसा शहर के गिरधर नगर सर्किल के पास आर्केड ग्रीन की पांचवीं मंजिल के B73 का है. इस घटना में एक लड़की मौत हो गई है, जबकि परिवार के दूसरे सदस्यों को बचा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, फ्लैट में ड्राइंग रूम के पीछे शौचालय है, जिसमें शॉट सर्किट होने की वजह से गीजर में आग लग गई. यह गीजर इलेक्ट्रानिक था, जहां गीजर की वायरिंग में चिंगारी से धमाका हुआ. जिससे घर में आग लग गई.
अग्निशमन विभाग ने आग लगने की बताई ये वजह
इस हादसे के संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि, इलेक्ट्रिसिटी ओवरलोड के कारण गीजर में लगी. विभाग के मुताबिक ठंडक बढ़ने से बिजली की आपूर्ति मांग बढ़ जाती है. शायद यही वजह रही है कि गीजर पर अधिक भार पड़ गया, जो उसमें चिंगारी का कारण बनी रही होगी. ताजा अपडेट मिलने तक अग्निशमन विभाग ने बहुमंजिला इमारत में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें:
गुजरात HC ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत देने से किया इनकार, कह दी ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)