Valsad Fire News: गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में मंगलवार सुबह 10 कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद कई दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले 5 मार्च को वडोदरा शहर में एक केमिकल फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, वड़ोदरा की पादरा तहसील में 'विजन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड' में रात करीब ढाई बजे आग लग गई थी.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के वलसाड जिले के वापी इलाके में कबाड़ के 10 गोदामों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम चल रहा है. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.
एक दिन पहले मुंबई में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं
अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. उन्होंने कहा, "आग मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में राम मंदिर के पास सुबह 11 बजे लगी." आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अंतिम रिपोर्ट तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शहर में दूसरी बड़ी आग सोमवार शाम करीब 4.50 बजे आनंद नगर (मलाड पूर्व) में अप्पा पाड़ा झुग्गी बस्ती में लगी, जो लगभग 9.35 बजे नियंत्रण में आने से पहले लगभग 2,000 झोपड़ियों में फैल गई.
एक व्यक्ति की मौत की खबर है जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, झोपड़ियों में एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण आग तेजी से फैली. साथ ही, झुग्गी एक पहाड़ी इलाके में वन भूमि पर स्थित है और मुंबई फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में समय लगा.