HMPV Outbreak News: गुजरात के अहमदाबाद में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस' (एचएमपीवी) से संक्रमित मरीज का मामला सामने आया है. एबीपी अस्मिता के मुताबिक अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल में दो साल बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्चे में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं.
भारत में एचएमपीवी वायरस के अभी तक तीन मामले सामने आए हैं. इनमें से दो कर्नाटक में और अब एक मामला गुजरात से सामने आया है. बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं. निजी अस्पताल के लैब के मुताबिक बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चा मोडासा के पास एक गांव का रहने वाला है.
चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर गुजरात सरकार स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जाररी की है. वायरस की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के लोगों को सलाह दी है कि अगर आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके रहें.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अगर बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें. सांस संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें. गुजरात से चिकित्सकों और हेल्थ विभाग के अफसरों से कहा गया है कि यदि सर्दियों के मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एचएमपीवी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो इसका निदान तत्काल कराएं.
HMPV वायरस क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र प्रभावित करता है. इससे हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण हो सकते हैं. बीमारी का संक्रमण वायरस और इससे प्रभावित दूषित स्थानों के संपर्क में आने से होता है. इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होता है. HMPV भी प्रतिरक्षाविहीन व्यक्तियों, बच्चों और वयस्कों को प्रभावित करता है. HMPV वायरस खांसी, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे सामान्य सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है.
HMPV Virus: चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर गुजरात में गाइडलाइन जारी, लोगों की दी गई ये सलाह