Gujarat Flood Update: गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण गुजरात में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के कारण गुजरात का निचला इलाका अधिक प्रभावित हुआ है. वलसाड में लगातार हो रही बारिश की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. औरंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
वलसाड की जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
वलसाड की जिला कलेक्टर शिप्रा आगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने करीब 550 लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरण किया है जिससे हमें बाद में लोगों को बचाना न पड़े. जिले में NDRF की दो टीम तैनात हैं. आज सुबह से 550-600 लोग शेल्टर होम या अपने जान-पहचान वालों के घरों में रुके हैं. जिले में करीब 50 रोड बंद हैं.
नवसारी में भी बाढ़ जैसे हालात
भारी बारिश के कारण नवसारी जिला भी काफी प्रभावित हुआ है. नवसारी के डीएम अमित प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, नवसारी जिले में बहने वाली 3 नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. नवसारी में करीब 40,000 लोग प्रभावित हुए हैं, उसमें से करीब 2,500 लोगों को हमने सुरक्षित आश्रय स्थल पर पहुंचा दिया है. NDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से व्यापार प्रभावित
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण व्यापार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सड़कें धंस जाने या सड़कों पर भारी जलजमाव होने से वाहनों के पहिये थम गए हैं. इसको लेकर लॉजिस्टिक सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है. अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण, व्यापार, उद्योगों और सार्वजनिक संपत्ति के संबंध में 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सड़कों पर पानी भर जाने से राज्य भर में पूरी व्यवस्था बाधित हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Rain: गुजरात में बारिश बनी आफत, भारी वर्षा के कारण लोगों को लाखों का हुआ नुकसान